UNCTAD: नीतिगत ग़लतियों से भड़क सकती है – बदतरीन मन्दी
संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास संगठन (UNCTAD) ने सोमवार को एक नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि अगर कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में लागू व्यापक प्रभाव वाली वित्तीय और मुद्रा नीतियों को बहुत तेज़ी से नहीं बदला गया तो दुनिया एक वैश्विक मन्दी और एक दीर्घकालीन ठहराव की तरफ़ बढ़ती नज़र आ रही है.