घातक तूफ़ान - फ़्रैडी के बाद मलावी के लिए सहायता प्रयासों में तेज़ी
संयुक्त राष्ट्र और उसकी साझीदार एजेंसियाँ, उष्णकटिबन्धीय (Tropical) तूफ़ान - फ़्रैडी के रुख़ और रफ़्तार को देखते हुए, मलावी के लिए सहायता प्रयास तेज़ कर रहे हैं. ये तूफ़ान इस सप्ताह 190 लोगों की जान ले चुका है और अनेक लोगों को घायल कर चुका है, जिससे मलावी की सरकार को, देश में आपदा स्थिति की घोषणा करनी पड़ी है.