COP28: मीथेन संकल्प ज़रूरत से बहुत कम, गुटेरेश का मज़बूत सन्देश
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, तेल व गैस उद्योग जगत को एक मज़बूत सन्देश प्रेषित किया है. सन्देश ये है कि दुबई में चल रहे कॉप28 जलवायु सम्मेलन में जो संकल्प व्यक्त किए गए हैं वो, जलवायु संकट का सार्थक मुक़ाबला करने के लिए, ज़रूरी स्तर से बहुत कम हैं.