काला सागर: ओडेसा समेत अन्य यूक्रेनी बन्दरगाहों पर रूसी हमलों की कड़ी निन्दा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने पिछले कुछ दिनों में ओडेसा समेत काला सागर में स्थित यूक्रेन के अन्य बन्दरगाह केन्द्रों पर रूसी हमलों की कठोर शब्दों में निन्दा की है. इससे पहले इसी सप्ताह, रूसी महासंघ ने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हुए काला सागर अनाज निर्यात पहल में अपनी भागेदारी समाप्त करने की घोषणा की थी.