भारत: ‘एक माँ, व्यवसायी महिला व एक राजनैतिक हस्ती'
भारत के मिज़ोरम प्रदेश के सुदूर इलाक़े में रहने वाली महिलाएँ , ग्रामीण ऋण योजनाओं का लाभ उठाते हुए, सफल उद्यम स्थापित करके, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक आपबीती है - सेनी की, जिनकी जिजीविषा की कहानी को यूएनवीमेन के प्रकाशन में जगह मिली है.