पहली बार, विश्व की सभी संसदों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व
अन्तर-संसदीय संघ (Inter-parliamentary Union) ने शुक्रवार को बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि विश्व के सभी देशों में, महिला सांसदों का प्रतिनिधित्व हो गया है, और एक भी संसद ऐसी नहीं है जहाँ केवल पुरुष सांसद हैं.