साक्षात्कार: 'गाम्बिया में हर दूसरी युवती, महिला ख़तना (FGM) की शिकार’
गाम्बिया में अधिकतम महिलाएँ, महिला जननांग विकृति (FGM), माहवारी के दौरान उपयुक्त उत्पादों तक पहुँच में बाधाओं और घरेलू हिंसा का सामना कर रही हैं. देश में संयुक्त राष्ट्र की यौन एवं प्रजनन एजेंसी (UNFPA) की प्रमुख ऐनडेई रोज़ सर्र ने, यूएन न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में, इन चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को रेखांकित किया.