यूक्रेन: रूस द्वारा क़ाबिज़ इलाक़ों को अपनी सीमाओं में मिलाने की योजना की निन्दा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि यूक्रेन में रूस द्वारा पहले से क़ाबिज़, चार इलाक़ों को रूसी महासंघ में मिलाने की योजना, एक ग़ैरक़ानूनी क़दम और अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन होगा, जिसकी निन्दा की जानी चाहिये. उन्होंने चेतावनी जारी की है कि सात महीने से जारी युद्ध का यह ख़तरनाक दिशा की ओर बढ़ना होगा.