मध्य अफ़्रीका: अनेक संकटों के बीच, अहम मोड़ के निकट
मध्य अफ़्रीका क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी अब्दू अबैरी ने सोमवार को सुरक्षा परिषद में कहा है कि क्षेत्र के देशों ने स्थिरता व सहयोग को आगे बढ़ाने में ख़ासी प्रगति की है, मगर इसके बावजूद क्षेत्र के सामने अनेक संकट मौजूद हैं, और आने वाले कुछ महीने, “एक महत्वपूर्ण मोड़” साबित होने वाले हैं.