विश्व मानवीय दिवस: सहायताकर्मी ख़तरों के बीच, ज़िन्दगियाँ बचाने में सक्रिय
प्रति वर्ष 19 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व मानवय दिवस (WHD) के अवसर पर, सीरिया में सहायताकर्मी अहमद अलराग़ेब और अफ़ग़ानिस्तान में स्थित वैरोनिका हाउज़र, इन देशों में अति महत्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रयासों, उनके व उनके सहयोगियों के सामने दरपेश चुनौतियों के बारे में बात कर रहे हैं.