जलीय चक्र में बढ़ता असन्तुलन, बेहतर निगरानी व्यवस्था का आग्रह
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने अपनी एक रिपोर्ट में आगाह किया है कि जलवायु परिवर्तन और मानव गतिविधियों के परिणामस्वरूप, जलीय चक्र असन्तुलित होता जा रहा है और बाढ़ व सूखे समेत चरम मौसम की घटनाएँ गम्भीर रूप धारण कर रही हैं. इसके मद्देनज़र इस रिपोर्ट में वैश्विक जल संसाधनों की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई है और जल संसाधनों के बेहतर प्रबन्धन पर ज़ोर दिया गया है..