गर्भावस्था या प्रसव के दौरान, हर दो मिनट में एक महिला की मौत
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने आगाह किया है कि मातृत्व स्वास्थ्य में बेहतरी के लिए जारी प्रयासों को झटका लगा है, और हर दो मिनट में गर्भावस्था या प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो रही है. गुरूवार को जारी एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के लगभग सभी क्षेत्रों में मातृत्व मौतों की संख्या में या तो वृद्धि हुई है या फिर ये संख्या हर जगह उसी स्तर पर बनी हुई हैं.