यमन: नवीनतम दौर की वार्ता, 887 बन्दियों की रिहाई पर सहमति के साथ सम्पन्न
यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत हैंस ग्रुंडबर्ग ने सोमवार को सभी पक्षों द्वारा उन 887 बन्दियों को रिहा किए जाने की योजना की घोषणा की है, जिन्हें हिंसक टकराव के दौरान हिरासत में लिया गया था. उन्होंने 10 दिनों से जारी वार्ता में हुई प्रगति पर जानकारी दी, जिसके ज़रिए पिछले आठ वर्षों से जारी युद्ध पर विराम लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.