पाकिस्तान: भंयकर बाढ़ जारी, WFP भी सहायता में सक्रिय
संयुक्त राष्ट्र की खाद्य सहायता एजेंसी (WFP) ने सोमवार को कहा कि भीषण बाढ़ का सामना कर रहे पाकिस्तान को यथासम्भव भरपूर समर्थन दिया जा रहा है. पाकिस्तान में इस भीषण बाड़ में अभी तक ख़बरों के अनुसार, 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 3 करोड़ 30 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.