सर्वजन के लिए मानवाधिकार वादों को यथार्थ में साकार करने का आहवान
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को जिनीवा स्थित मानवाधिकार परिषद को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार, विलास की वस्तु नहीं हैं जिन्हें विश्व की अन्य समस्याओं के समाधान तलाश किए जाने तक छोड़ दिया जाए. उन्होंने सोमवार को परिषद के 52वें सत्र के उदघाटन दिवस पर कहा कि मानवाधिकारों में अनेक वैश्विक समस्याओं के समाधान निहित हैं, और इन्हें हर स्थान पर आम लोगों के जीवन में वास्तविकता बनाया जाना होगा.