फ़लस्तीन: यातना की रोकथाम के लिए क़ानूनी उपाय मज़बूत करने की मांग
यातना की रोकथाम पर संयुक्त राष्ट्र की उपसमिति ने कहा है कि फ़लस्तीन में बन्दियों के साथ बुरे बर्ताव और उन्हें यातना दिए जाने की रोकथाम के लिए क़ानूनी रक्षा उपायों को बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता है, विशेष रूप से हिरासत में रखे जाने के आरम्भिक दिनों में.