डीपीआर कोरिया: जबरन गुमशुदगी के पीड़ितों को सच जानने, न्याय पाने का अधिकार
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) की एक नई रिपोर्ट में कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य (डीपीआरके) में जबरन गुमशुदगी के और अगवा किए गए पीड़ितों की व्यथा को बयां किया गया है. रिपोर्ट में सच्चाई, न्याय, हर्जाने और ऐसा फिर ना होने देने की गारंटी के लिए नए सिरे से प्रयासों की पुकार लगाई गई है.