90% देशों में पिछड़ रहा है मानव विकास: यूएन रिपोर्ट
मानव विकास पर गुरूवार को जारी, संयुक्त राष्ट्र की एक नवीन और अति महत्वपूर्ण रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि अनेकानेक संकट, मानव विकास पर प्रगति के रास्ते में बाधाएँ खड़ी कर रहे हैं, और अधिकतर देशों में, मानव विकास, पीछे की ओर जा रहा है. रिपोर्ट की कुछ मुख्य बातों पर नज़र...