स्टॉकहोम+50: पर्यावरण की रक्षा के लिये रूपान्तरकारी बदलावों की पुकार
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन (Stockholm+50) के समापन पर वैश्विक पर्यावरणीय चिन्ताओं से निपटने और न्यायोचित व टिकाऊ अर्थव्यवस्थाओं की दिशा में आगे बढ़ने के लिये, वास्तविक संकल्प लिये जाने की पुकार लगाई गई है.