इथियोपिया: युद्ध से बदहाल टीगरे क्षेत्र में ख़राब हालात पर गम्भीर चिन्ता
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने इथियोपिया के टीगरे क्षेत्र में विस्थापित आबादी के साथ दुर्व्यवहार के मामलों पर गहरी चिन्ता जताई है. ख़बरों के अनुसार कम से कम 200 घरेलू विस्थापितों को मनमाने ढँग से गिरफ़्तार किया गया है. पिछले कई महीनों की लड़ाई के कारण, हिंसा प्रभावित व विस्थापन का शिकार लोग, गम्भीर खाद्य असुरक्षा का भी सामना कर रहे हैं.