कोविड-19: लातिन अमेरिका व कैरिबियाई क्षेत्र को उबारने के लिये नीतिगत उपाय
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव में आती तेज़ी के बीच लातिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र के कुछ देशों में बड़ी संख्या में महामारी के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. यूएन प्रमुख ने इस क्षेत्र के लिए अपना नया नीति-पत्र जारी किया जिसमें बताया गया है कि पहले से ही निर्धनता, भुखमरी, बेरोज़गारी और विषमता से पीड़ित यह क्षेत्र महामारी के असर से किस तरह उबर सकता है.