वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

लाइफ़ अभियान

पहली मॉडल जी 20 बैठक में जी20 के 10 देशों सहित, 12 राष्ट्रीयताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले हाई स्कूल के 60 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.
G20 Secretariat

भारत: पहली मॉडल G20 बैठक में, छात्रों द्वारा पर्यावरण पर परिणाम दस्तावेज़ पारित

भारत सरकार के G20 सचिवालय ने भारत स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ मिलकर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में एक दिवसीय "मॉडल G20 बैठक" का आयोजन किया. भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेज़िडेन्ट कोऑर्डिनेटर (RCO) शॉम्बी शार्प ने इस अवसर पर, बहुपक्षवाद के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि साझा समस्याओं को हल करने का एकमात्र तरीक़ा है - साझा समाधान तलाश करना, मतभेदों पर क़ाबू पाकर, एकजुट होना. उन्होंने कहा कि कहा कि भारत अपनी जी20 अध्यक्षता के दौरान, अन्य देशों को एकजुट करने की एक विशिष्ट स्थिति में हैं.