लैंगिक समता ही, लैंगिक समानता के लिए एक मात्र मार्ग, एंतोनियो गुटेरेश
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को कहा है कि लैंगिक समानता का मुद्दा, अनिवार्य रूप से शक्ति का एक सवाल है, मगर पुरुष प्रधान संस्कृति को बदलने और सन्तुलन लाने के लिए, हमें नेतृत्व, निर्णय-निर्माण और सभी स्तरों पर भागेदारी के मामलों में समता की दरकार है.