'वैश्विक महामारी' का रूप ले रही है, लैंगिक वजहों से महिलाओं को जान से मारने की घटनाएँ
संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने आगाह किया है कि लैंगिक कारणों से महिलाओं व लड़कियों को जान से मार दिए जाने (femicide) का प्रकोप विश्व भर में फैल रहा है, और सदस्य देश लैंगिक हिंसा के पीड़ितों की रक्षा करने के दायित्व में विफल साबित हो रहे हैं.