इराक़: गोलपोस्ट पर विजय हासिल करती लड़कियाँ
अगस्त में दुनिया भर में लगभग दो अरब लोगों ने महिला वर्ल्ड कप का फाइनल देखा. वहीं इराक़ के मोसुल शहर में टिगरिस नदी के तट पर कुछ किशोरियों का समूह अपने परिवारों के साथ, इन्टरनेट पर यह मैच दिखाने वाली साइटों को खंगाल रहा था. भले ही स्क्रीन पर तस्वीरें धुँधली नज़र आ रही थीं, लेकिन उन सभी को अपना लक्ष्य एकदम स्पष्ट नज़र आ रहा था – एक दिन मोसुल फुटबॉल क्लब भी इसी खेल के मैदान में दिखाई देगा.