‘भुखमरी की भयंकर ख़ामोशी - गगनभेदी व निरन्तर मौजूद’
संयुक्त राष्ट्र की अकाल रोकथाम और सहायता समन्वयक रीना ग़ेलानी ने गुरूवार को कहा है कि भुखमरी के कारण धीरे-धीरे लोगों को मौत के मुँह में धकेल रहे अकाल के जोखिम को, अन्तरराष्ट्रीय शान्ति व सुरक्षा के लिए लाल रेखा समझा जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी के शब्दों में कहा कि युद्धरत पक्ष, खाद्य अभार को, जान-बूझकर युद्ध के एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं.