दुनिया भर में, 33.3 करोड़ बच्चे, चरम निर्धनता में
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – यूनीसेफ़ और विश्व बैंक की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में लगभग 33 करोड़ 30 लाख बच्चे, चरम निर्धनता में जीवन जी रहे हैं, और हर छह में से औसतन एक बच्चे को, प्रतिदिन $2.15 से भी कम रक़म पर गुज़र-बसर करनी पड़ती है.