परमाणु मुक्त मंगोलिया, ‘एक समस्याग्रस्त दुनिया में शान्ति का प्रतीक’, यूएन प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को मंगोलिया की यात्रा के दौरान, देश के लिये इस विश्व संगठन की ठोस एकजुटता रेखांकित की है और देश को, “समस्याओं का सामना कर रही एक दुनिया में शान्ति का प्रतीक”क़रार दिया है.