यूक्रेन: कृषि भूमि से बारूदी सुरंगों को हटाए जाने के लिए साझा पहल
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से ही बारूदी सुरंग के इस्तेमाल और बिना विस्फोट हुई आयुद्ध सामग्री के बिखरे होने से कृषि सैक्टर को भीषण क्षति पहुँची है. अब संयुक्त राष्ट्र की दो एजेंसियों के सहयोग से एक नई योजना की घोषणा की गई है, जोकि खेतीबाड़ी को लिए फिर से सुरक्षित बनाने और खाद्य उत्पादन को बढ़ावा देने पर लक्षित है.