बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने की मुहिम को, अभिनेत्री करीना कपूर ख़ान का समर्थन
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारत में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की पैरोकार करीना कपूर ख़ान ने, सभी बच्चों के लिए आरम्भिक कक्षाओं में बुनियादी शिक्षा हासिल किए जाने को बढ़ावा देने, और महाराष्ट्र में अप्रैल माह में शुरू होने वाले #EveryChildReading नामक अभियान का समर्थन करने के लिए, मुम्बई के एक नगरपालिका स्कूल का दौरा किया.