कोविड-19: अफ़्रीका में संक्रमण मामलों व मृतक संख्या में तेज़ उछाल
अफ़्रीकी देशों में कोविड-19 महामारी के संक्रमण मामलों और उससे हो रही मौतों की संख्या में तीव्र गति से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. अफ़्रीका में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक़ सप्ताह-दर-सप्ताह आधार पर 43 प्रतिशत ज़्यादा मौतें हुई हैं और देशों को ऑक्सीजन व गहन देखभाल के लिये बिस्तरों की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है.