म्याँमार-बांग्लादेश: चक्रवाती तूफ़ान मोका से प्रभावित लाखों बच्चों पर जोखिम
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने आगाह किया है कि गत रविवार को बांग्लादेश और म्याँमार में आए चक्रवाती तूफ़ान मोका के कारण, संवेदनशील समुदायों के लाखों बच्चे, बीमारी, कुपोषण, उपेक्षा, शोषण और हिंसा के जोखिम का सामना कर रहे हैं.