व्यवसाय में महिलाओं की सक्रियता से, सबका फ़ायदा
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) भारत में, ‘कोड उन्नति’ परियोजना के तहत, SAP लैब्स इंडिया के साथ मिलकर, उद्यमशीलता एवं युवा नवाचार को बढ़ावा देने के लिये प्रयासरत है, जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं.