घर की गन्ध: दाएश की एक पूर्व समर्थक महिला की कज़ाख़स्तान वापसी
मध्य पूर्व में सक्रिय आतंकवादी गुट दाएश (आइसिल) लड़ाकों के 600 परिजन - महिलाओं और बच्चों के पुनर्वास के एक कार्यक्रम के अन्तर्गत, पिछले तीन वर्षों के दौरान सीरिया से कज़ाख़स्तान भेजे गए हैं. इनमें एक ऐसी महिला भी है जो पहले अतिवादी विचार रखती थीं और जिन्होंने दाएश के एक सदस्य के साथ विवाह किया था.