पाकिस्तान बाढ़, जलवायु न्याय के लिए एक 'निर्णायक परीक्षा', गुटेरेश
पाकिस्तान, अपने यहाँ, वर्ष 2022 में आई भीषण बाढ़ के प्रभावों के तहत, तकलीफ़ देह पुनर्निर्माण प्रक्रिया से जूझ रहा है, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को, देश के लिए सहायता संकल्पों की मांग फिर दोहराई है.