शान्ति और बर्बर टकराव के बीच का फ़ासला है क़ानून का राज, यूएन प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार को सुरक्षा परिषद में सदस्य देशों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि क़ानून का राज, सभी क्षेत्रों में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग और बहुपक्षवादी व्यवस्था के कारगर संचालन की आधारशिला है. उन्होंने इसे सम्पूर्ण यूएन प्रणाली की बुनियाद के रूप में परिभाषित करते हुए, सदस्य देशों से आग्रह किया कि क़ानून के राज को बढ़ावा देकर संयुक्त राष्ट्र को मज़बूती प्रदान की जानी होगी.