लचीली कामकाज व्यवस्था से सभी का लाभ - ILO रिपोर्ट
अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने शुक्रवार को एक नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि कामकाज के लचीले घंटों से, अर्थव्यवस्था और व्यवसाय आगे बढ़ सकते हैं, साथ ही कर्मचारियों और परिवारों को बेहतर कार्य-जीवन सन्तुलन हासिल करने में मदद मिल सकती है.