UNGA78: तुर्कीये के नेता ने कहा, ‘शान्ति में कोई पराजित नहीं’, यूक्रेन युद्ध का अन्त करने का जताया संकल्प
तुर्कीये के राष्ट्रपति रैचप तैयप ऐरदोआन ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तरों पर अपने देश को एक सक्रिय साझेदार के रूप में पेश करते हुए अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार की पुकार लगाई है.उन्होंने ध्यान दिलाया कि युद्ध में कोई विजयी नहीं होता और शान्ति में किसी की हार नहीं होती है.