कैंसर से संघर्षरत एक किशोर का, यूएन दौरे का सपना पूरा
न्यूयॉर्क की यात्रा करना और यूएन मुख्यालय देखना, सोलह वर्षीय किशोर कैलोनिक इलैक उर्फ़ केल (Kale) की जीवनपर्यन्त इच्छा रही है. जनवरी में Make-a-Wish संस्थान ने केल के सपने को वास्तविकता में बदल दिया, जब उन्हें एक राजदूत और एक यूएन अधिकारी की मदद से, अपने परिवार के साथ, यूएन मुख्यालय का सैर-सपाटा करने का अदभुत मौक़ा मिला.