सीरिया में, रासायनिक हथियारों के प्रयोग में, निडरता को ख़त्म करने का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष निरस्त्रीकरण अधिकारी इज़ूमी नाकामीत्सू ने ज़ोर देकर कहा है कि सीरिया में जिन तत्वों ने रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है, उनकी ना केवल निशानदेही की जाए, बल्कि उनकी गतिविधियों के लिये उन्हें जवाबदेह भी ठहराया जाए.