काला सागर निर्यात पहल: 3 करोड़ मीट्रिक टन हुआ निर्यात, नवीनीकरण पर बातचीत
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के समन्वयक मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने गुरूवार को बताया है कि यूएन समर्थित काला सागर निर्यात पहल के तहत, जुलाई 2022 से लेकर अब तक, 3 करोड़ मीट्रिक टन से भी ज़्यादा सामान का सुरक्षित निर्यात सम्भव हो सका है.