UNGA80: किसका भाषण सबसे लम्बा, कितनी थी महिलाएँ, कौन रहे अनुपस्थित
छह दिनों तक, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के जाने-पहचाने हरे संगमरमर के मंच से विश्व नेताओं ने बारी-बारी से, वार्षिक जनरल डिबेट को सम्बोधनकिया. कुल 194 नेताओं में से केवल 24 महिलाएँ थीं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के सम्बोधन की अवधि सबसे अधिक थी. ऐसे ही कुछ दिलचस्प आँकड़ों पर एक नज़र...