माँ पृथ्वी दिवस: प्रकृति के विरुद्ध 'बेतुके' युद्ध का अन्त किए जाने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार, 22 अप्रैल, को ‘अन्तरराष्ट्रीय माँ पृथ्वी दिवस’ पर अपने सन्देश में सर्वजन की भलाई के लिए पृथ्वी की रक्षा करने और प्राकृतिक जगत के साथ समरसतापूर्ण सम्बन्ध बहाल किए जाने का आहवान किया है.