भारत की छह महिला जलवायु चैम्पियन: सततता की राह पर बढ़ते क़दम
नवीनतम मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया अनेक संकटों का सामना कर रही है और इससे मानव विकास प्रभावित हो रहा है. जलवायु परिवर्तन पर अन्तर-सरकारी पैनल (IPCC) की हाल की रिपोर्ट से पता चलता है कि विश्व की लगभग आधी आबादी, ऐसे क्षेत्रों में रहती है जो जलवायु परिवर्तन के प्रति अत्यधिक सम्वेदनशील है. लेकिन जहाँ आपस में गुँथे हुए संकट ख़तरे को बढ़ाने का काम करते हैं, वहीं महिलाएँ इससे निपटने के समाधान पेश करती हैं. मिलिये, भारत की ऐसी छह महिला चैम्पियन्स से जो अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान कर रही हैं...