वैश्विक जल संकट के प्रति जागरूकता प्रसार के लिए, मैराथन दौड़ के ज़रिए मुहिम
‘संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन’ बुधवार, 22 मार्च को आरम्भ हुआ है, और इसी सुबह, मैराथन धावक मीना गुली ने 200 मैराथन दौड़ने की अपनी मुहिम पूरी की है. पिछले एक वर्ष से जारी इस मुहिम का उद्देश्य वैश्विक जल संकट के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है. उन्होंने अपना अन्तिम चरण यूएन मुख्यालय में पूरा किया, जोकि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का आयोजन स्थल भी है.