यूएन जल सम्मेलन के समापन पर महत्वाकाँक्षी कार्रवाई एजेंडा पारित
एक महत्वपूर्ण ‘जल कार्रवाई एजेंडा’ को पारित किए जाने के साथ संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मेलन का शुक्रवार को समापन हो गया. इस एजेंडा में मानवता के सबसे मूल्यवान संसाधन की सुरक्षा के लिए लगभग 700 संकल्प लिए गए हैं, और सदस्य देशों समेत अन्य हितधारकों ने सर्वजन के लिए सुरक्षित, सतत औऱ स्मार्ट जल प्रबन्धन, स्वच्छता व साफ़-सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की प्रतिबद्धताएँ व्यक्त की है.