वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

जल प्रबन्धन

चाड के एक स्कूल में एक लड़की पानी पी रही है.
© UNICEF/Frank Dejongh

यूएन जल सम्मेलन के समापन पर महत्वाकाँक्षी कार्रवाई एजेंडा पारित

एक महत्वपूर्ण ‘जल कार्रवाई एजेंडा’ को पारित किए जाने के साथ  संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मेलन का शुक्रवार को समापन हो गया. इस एजेंडा में मानवता के सबसे मूल्यवान संसाधन की सुरक्षा के लिए लगभग 700 संकल्प लिए गए हैं, और सदस्य देशों समेत अन्य हितधारकों ने सर्वजन के लिए सुरक्षित, सतत औऱ स्मार्ट जल प्रबन्धन, स्वच्छता व साफ़-सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की प्रतिबद्धताएँ व्यक्त की है.

अफ़ग़ानिस्तान के मध्य इलाक़े में, लोगों के घर बाढ़ में बह जाने के बाद, उन्हें ट्रकों के ज़रिए पानी उपलब्ध कराया गया.
© UNICEF/Hasinullah Qayoumi

सर्वजन के लिए जल, साफ़-सफ़ाई व स्वच्छता की सुलभता हेतु, अधिक निवेश की दरकार

​संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सभी देशों से जल, साफ़-सफ़ाई व्यवस्था और स्वच्छता सेवाओं की बेहतर सुलभता में निवेश किए जाने की पुकार लगाई है. यूएन एजेंसियों ने पिछले पाँच दशकों में, जल से जुड़े मुद्दों पर अब तक के सबसे अहम 'यूएन जल सम्मेलन' के दौरान यह अपील जारी की है.

भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के नामखाना में तटीय समुदाय को ऊँची लहरों से जूझना पड़ रहा है.
Climate Visuals/Supratim Bhattacharjee

बाढ़ जोखिमों से निपटने के लिए विज्ञान-आधारित समाधानों व एकजुटता की दरकार

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी ने आगाह किया है कि विश्व भर में, एक अरब 80 करोड़ लोग, बाढ़ की चपेट में आने के जोखिम का सामना कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को जापान की राजधानी टोक्यो में जल प्रबन्धन के विषय पर आयोजित एक संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए सुदृढ़ता, सततता और समावेश पर आधारित समाधानों पर बल दिया है.

तंज़ानिया में मृदा क्षरण से निपटने के लिये पेड़ लगाये जा रहे हैं.
CIAT/Georgina Smith

मिट्टी का खारापन, खाद्य सुरक्षा के लिये जोखिम - FAO

खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने कहा है कि जल की अपर्याप्त आपूर्ति और ख़राब गुणवत्ता वाली जल निकासी प्रणालियों समेत, अनुपयुक्त जल प्रबन्धन के कारण, मिट्टी का खारापन बढ रहा है. संगठन ने इसे एक ऐसी समस्या बताया है जिससे वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिये संकट बढ़ रहा है. 

पूर्वी व दक्षिणी अफ़्रीकी देशों में बाढ़, सूखने और अन्य जलवायु आपदाओं की संख्या बढ़ी है.
UNDP/Arjen van de Merwe

जल-सम्बन्धी त्रासदियाँ बड़ी चुनौती – सुदृढ़ बुनियादी ढाँचे में निवेश पर बल

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सचेत किया है कि वैश्विक जलवायु संकट के कारण, जल-सम्बन्धी त्रासदियाँ पहले से कहीं ज़्यादा गहन व गम्भीर हो रही हैं, जिससे ज़िन्दगियों व आजीविकाओं पर जोखिम बढ़ रहा है.