सर्वजन के लिए जल, साफ़-सफ़ाई व स्वच्छता की सुलभता हेतु, अधिक निवेश की दरकार
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सभी देशों से जल, साफ़-सफ़ाई व्यवस्था और स्वच्छता सेवाओं की बेहतर सुलभता में निवेश किए जाने की पुकार लगाई है. यूएन एजेंसियों ने पिछले पाँच दशकों में, जल से जुड़े मुद्दों पर अब तक के सबसे अहम 'यूएन जल सम्मेलन' के दौरान यह अपील जारी की है.