विश्व आबादी हुई आठ अरब, 'मानवता के लिए मील का पत्थर'
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने मंगलवार को विश्व आबादी आठ अरब हो जाने की आधिकारिक पुष्टि करते हुए, इसे मानव दीर्घ जीवन के लिए एक अहम पड़ाव क़रार दिया है. यूएन एजेंसी के अनुसार यह आँकड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य में विशाल बेहतरी का द्योतक है, मगर इसके साथ ही बदतर होती जा रही आर्थिक विषमता व पर्यावरण क्षति के प्रति सचेत रहने की भी आवश्यकता है.