कारागार में सज़ा काटने के साथ-साथ, स्वादिष्ट कॉफ़ी बनाने का हुनर
मुकम्मल झागदार दूध? उस पर एक ख़ूबसूरत तितली की आकृति. ज़ुबान पर कुछ मीठे-कड़वे स्वाद वाली एक बेहतरीन कैप्पोचिनो कॉफ़ी ? बल्कि ये उससे भी कहीं ज़्यादा एक चीज़ है. इस ख़ास कॉफ़ी का ये कप, डैनी नामक एक क़ैदी ने तैयार किया और परोसा है, जो इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के निकट स्थित कारागार - टैंगरांग में सज़ा काट रहे हैं. डैनी संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हैं जिसका मक़सद, कारागार में क़ैदियों को ऐसे नए कौशल सिखाना है जिनसे उन्हें अपनी सज़ा काटने के बाद, समाज में फिर से घुलने-मिलने में मदद मिल सके.