यूक्रेन: लोगों की पीड़ा को नए 'सामान्य हालात' बनने से रोकना होगा, OHCHR प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क (OHCHR) ने अपने यूक्रेन दौरे के समापन पर क्षोभ व्यक्त किया है कि देश में लाखों लोग, गहन पीड़ा का अनुभव कर रहे हैं, और इस स्थिति को, नए 'सामान्य हालात' में तब्दील होने देने से रोका जाना होगा.